बी.एस.एन.एल.
ने भी बाकी टंलीकॉम कंपनियों की राह पर चलते हुए 31 दिसंबर व 01 जनवरी
को 'ब्लैक आउट डे' घोषित कर दिया है यानि कोई भी एस.एम.एस. और फोन कॉल
रियायती दरों पर नहीं होगी। मैं इस नितांत पूंजीवाद कदम की भर्त्सना
करता हूं और विरोध स्वरूप अपने सभी मित्रों/ शुभचिंतकों/ परिजनों को
अभी से नव वर्ष की शुभकामनायें देता हूं। वैसे भी किसी एक दिन में मेरा
यकीन नहीं है................01 के बजाए 02 को संदेशों का उत्तर और नव
वर्ष की शुभकामना दूंगा तो पहाड़ नहीं टूट जाएगा.................तो
जिन्हें मेरे टेलीफोन संदेश न मिले वे खफा न हों............आप सभी को
नववर्ष की शुभकामनायें...........नववर्ष आपके, आपके परिवार, देश-दुनिया
और मानवता के लिए शुभ हो, यही कामना है..................
No comments:
Post a Comment