Sunday, 6 July 2014

सच्चे हिंदू

अभी - अभी फेसबुक पर टहलते हुए पढ़ा कि‍ एक अंग्रेज व्‍यापारी गीता के कुछ श्‍लोक पढ़कर हिंदू धर्म से इतना प्रभावि‍त हुआ कि‍ अपना घरबार छोड़कर साधु बन गया। जि‍न महोदय ने ये सूचना साझा की, उन्‍होंने यह भी लि‍खा कि‍ फेसबुक पर मौजूद सच्चे हिंदू इस पर लाइक ठोको ताकि‍ दुनि‍या में हिंदू धर्म का डंका बज जाये। ............. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि‍ मुझे इस पोस्‍ट पर हंसना चाहि‍ए या रोना............. एक अंग्रेज धर्म का मर्म समझ गया और आप लाइक ठुकवाने में लगे हैं। दरअसल आप अपनी सोच में इतने छोटे हो गए हैं कि‍ केवल हिंदूओं (सच्‍चे वाले) से इस पर लाइक ठोकने की अपील कर रहे हैं और स्‍वयं को फेसबुक पर स्‍वामी वि‍वेकानंद समझ रहे हैं। आपको ये भी समझने का शऊर नहीं है कि‍ वो अंग्रेज क्‍या फेसबुक पर लाइक ठोक कर हिंदू धर्म से प्रभावि‍त हुआ था?................................................ऐसे हिंदुओं से भगवान बचाये

No comments:

Post a Comment