Friday 6 April 2012

हनुमान जी का जन्मदिन


आज हनुमान जी का जन्मदिन है......सुबह से ही सभी भक्त अपने आप को उनका सबसे बड़ा भक्त साबित करने पर तुले हुए हैं। हमारी कॉलोनी के बिल्कुल नज़दीक ग्वालियर का अत्यंत प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर है। अब पास में मंदिर है तो सुबह से ही हनुमान भक्तों द्वारा चलाये जा रहे लाउडस्पीकर कान फोड़ने को आतुर हैं। इस बार "चिकनी चमेली " और "कोलावेरी डी" पर आधारित भक्ति गीत सुबह से कई बार बज चुके हैं। भक्त भी प्रसाद के रूप में रसना, रुहआफ़ज़ा और लाई-चना खाकर-पीकर मस्त हुए जा रहे हैं। हर दस कदम पर एक पंडाल लगा है जहां से प्रसाद बट रहा है। पंडालों के भक्त आपको दोना भर-भर कर प्रसाद जबरदस्ती पकड़ा रहे हैं। आश्चर्य तो मुझे तब हुआ जब दोनों हाथ से बाइक का हैंडल पकड़े होने पर भी जबरदस्ती रोककर मुझे दोना थमा दिया गया। खाओ तो पीछे ट्रैफिक जाम और सुबह पेचिश का खतरा, न खाओ तो प्रसाद का अनादर। आप ही बतायें क्या करुं।.......और लीजिए.........इस समय "फुलौरी बिना चटनी कैसे बनी" पर बनी पैरोडी सुनायी दे रही है। हे भक्तों..... "तुम धन्य हो, तुम्हें धिक्कार है"