Thursday 10 November 2011

प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक


प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक

श्री जगदीप डांगी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक के नए संस्करण में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में तैयार हिंदी तालिका (टेबल), एक्सेल शीट इत्यादि के पुराने हिंदी फ़ॉन्टों को तालिका सहित यूनिकोड में रूपांतरित करने की सुविधा है। 
मैं भी विगत दो वर्षों से डांगी जी द्वारा विकसित विभिन्न सॉफ्टवेयरों/ टूल का प्रयोग अपने शासकीय (डी.आर.डी.. ग्वालियर, भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय) और निजी कार्यों में करता रहा हूं और यह कहने में मुझे कोई संकोच नहीं कि डांगी जी के इन सरल सॉफ्टवेयरों की मदद से ही मैं अस्की/ इस्की फोंट से यूनीकोड फोंट पर स्थानांतरित हुआ हूं। व्यावसायिक अनुवादक होने के कारण यूनीकोड प्रयोग ने मेरे लिए इंटरनैट पर संभावनाओं के नए द्वार खोले। मैंने व्यक्तिगत रूप से अपने कई मित्रों को डांगी जी द्वारा विकसित इन सॉफ्टवेयरों को प्रयोग में लाने की अनुशंसा की है। हाल ही में मेरे अभिन्न मित्र सुप्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप चौबे जी को जब इस सॉफ्टवेयर की खूबी के बारे में बताया तो वे अत्यंत प्रसन्न हुए।  उनसे भी बढ़कर निकले डांगी जी, जिन्होंने अपने तमाम सॉफ्टवेयर श्री प्रदीप चौबे जी को उपहार स्वरूप प्रदान निशुल्क किये। चौबे जी आजकल डांगी जी द्वारा विकसित एक अन्य सॉफ्टवेयर प्रलेख देवनागरी लिपिक पर धुंआधार अभ्यास कर रहे हैं और अब वे कुशलता पूर्वक यूनीकोडेड हिंदी टाइप करने लग गये हैं।

            मैं डांगी जी द्वारा विकसित तमाम सॉफ्टवेयरों के प्रयोग की अनुशंसा करता हूं। सभी सॉफ्टवेयर डांगी जी के व्यक्तित्व की ही तरह सरल एवं सहज हैं। अधिक जानकारी के लिए इसके डेवलपर श्री जगदीप डांगी से उनके ईमेल dangijs@gmail.com  पर संपर्क कर सकते हैं.