Sunday, 16 October 2011

पक्षाघात, दौरा या लकवा की पहचान / RECOGNIZING A STROKE

पक्षाघात, दौरा या लकवा की पहचान / RECOGNIZING A STROKE


पक्षाघात पहचानने के लिए याद रखें - S T R

आम आदमी के लिए पक्षाघात या Brain Hemorrhage के लक्षणों को पहचानना कठिन होता है। परंतु प्रायः यह जानकारी के अभाव में होता है। पक्षाघात को पहचानने के लिए याद रखें - S T R

उदाहरण कथा - आप किसी पार्टी या फिल्म देखने में मशगूल हैं और आपके साथ वाले व्यक्ति को एकाएक चक्कर आता है या वह गिर पड़ता है या उसकी आँखों के सामने अंधेरा छा जाता है। वह संभालने पर पुनः सामान्य हो जाता है और आप निश्चिंत हो जाते हैं। हो सकता है यह मामूली सा चक्कर हो जो कभी भी, किसी को भी कमजोरी, रक्तचाप उतार-चढ़ाव या अन्य कारणों से हो सकता है पर आपको पूर्ण सावधानी बरतते हुए S T R को याद करना है।

S
*
व्यक्ति से मुस्कारने के लिए कहें। Ask the individual to SMILE.

T
*व्यक्ति से बात करने और कोई साधारण सा वाक्य बोलने के लिए कहें। Ask the person to TALK and SPEAK A SIMPLE SENTENCE.
                          (उदाहरण के लिए - बाहर अच्छी धूप खिली है/ I.e. It is sunny out today.)
R
*उसे दोनों हाथ उठाने के लिए कहें/ Ask him or her to RAISE BOTH ARMS.

>>
यदि उसे इन तीन गतिविधियों में से एक में भी कठिनाई अनुभव हो तो उसे तत्काल डॉक्टर के पास ले जायें तथा डॉक्टर को लक्षण बतायें।
पक्षाघात पहचानने का एक अन्य तरीका -
व्यक्ति से जीभ बाहर निकालने को कहें। यदि जीभ सीधी न हो या एक ओर मुड़ी हुई हो तो यह भी पक्षाघात की निशानी है।
डॉक्टर के अनुसार -
यदि पक्षाघात के मरीज को दौरा आने के तीन घंटे के भीतर डॉक्टर के पास लाया जाए तो वह जल्द सामान्य हो सकता है तथा बड़ी मुसीबत टाली जा सकती है।
अतः याद रखें S T R
दूरदर्शन के एक पुराने विज्ञापन की पंक्तियां तो याद ही होंगी जरा सी सावधानी ज़िंदगी भर आसानी

No comments:

Post a Comment